Homecoming season 2 review – हिंदी में समीक्षा

होमकमिंग सीजन २, ३० मिनिट की औसत लंबाई वाले ७ भागो के साथ जून २०२० में अमेज़ॉन प्राइम पर प्रदर्शित हुयी एक वेब श्रृंखला जिसकी कहानी रोमांचक-नाटकीय-रहस्य-जासूस शैली की है।

कहानी मुख्य रूप से ४ किरदारों के इर्द-गिर्द घुमती है। पहला किरदार वॉल्टर क्रूझ (स्टीफन जेम्स), सीज़न १ में दिखाया गया सेवानिवृत्त युवा सैनिक जिसका गाइस्ट के होमकमिंग में उपचार हुआ है और अब कुछ विशेष घटनाओं से जुड़ी बातें याद न आने की वजहसे उलझन में और भ्रमित है। ऑड्रे टेंपल (हाँग चाऊ), गाइस्ट कंपनीसे रॉन और कॉलिन को निकालने के बाद उनके पद पर नियुक्त होने वाली महिला रिसेप्शनिस्ट। गाइस्ट कंपनी के मालक और सर्वेसर्वा लिओनार्डो गाइस्ट (ख्रिस कुपर)। कथा की मुख्य किरदार अ‍ॅलेक्स या जॅकी (जेनेल मोनी), मुख्यरूप से संकट प्रबंधक का व्यवसाय करनेवाली ऑड्रे की प्रेमिका। इन मुख्य किरदारों के अलावा अन्य छोटी लेकिन महत्वपूर्ण भूमिकाओं में है क्रेग (एलेक्स कार्पोवस्की) गाइस्ट कंपनी का एक कर्मचारी और ऑड्रे का सहायक; फ्रान्सिन बुंडा (जोन क्युसॅक) डीओडी में उच्च पदस्थ एक महिला अधिकारी ;लेन (टायलर रिटर); वेंडी (मेरी हॉलंड); चड (जिमी बेलिंगर), काइल (ख्रिस्तोफर रेडमन); डॉ. जमानी (जॉनी स्नीड); ऑफिसर डोना (ऑड्रे वासिलीवस्की) आदि और सीजन १ के मुख्य खलनायक कॉलिन बेलफास्ट (बॉबी कॅनव्वाल), एक बहुत छोटी अतिथि भुमिका में हैं। सभी ने वेब श्रृंखला को मनोरंजक, रोचक और रोमांचक बनाने के लिए शानदार काम किया है और सफल रहे हैं।

निर्मनुष्य एकांत तालाब में तैरती एक छोटीसी नाव में जॅकी होश में आती है, इस तरह वेब श्रृंखला की शुरूवात होती है। होश में आने के बाद जॅकी अपनी पहचान, भुतकाल, अतीत सब भुल जाती हैं और इसके बारे में कुछ भी याद नहीं आता। तालाब के किनारे खड़े एक आदमी को मदद के लिए जॅकी आवाज लगाती है, लेकिन वह आदमी वहा से भाग जाता है। कोशिश कर जॅकी किनारे तक पोहचती है, वहा उसे एक गाडी की चाबी मिलती है। उलझन में पड़ी सड़क ओर घुमने वाली जॅकी से पुलिस पुछताछ करती है और जांच के लिए अस्पताल ले जाती है। जॅकी अस्पताल से एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ भाग जाती है और पास ही के होटल मे रुकती है।वहा उसे पता चलता है की पिछली रात वो उसी होटल में एक आदमी के साथ आई थी। जानकारी निकालकर,जॅकी उस आदमी के कमरे में प्रवेश करती है।कमरे में उसे सैन्य अधिकारियों के एक समुह की तस्वीर मिलती, जिसमें वह खुदभी होती है। इससे उसे लगता है वह एक सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी है। उसी समय उसे पता चलता है की उसके हाथ पर बना सैन्य तुकडी का टैटू नकली है इससे वह उलझन में पड़ती है।

बुजुर्ग व्यक्ति, उसके सिरपर पीछे से वार कर पैसे लेकर भाग जाता है। होश में आने पर,उसे पता चलता है की तालाब किनारे मिली चाबी, वहा पार्किंग में खड़ी एक गाडी की ही है।गाडी में उसे गाइस्ट कंपनी का लिफाफा और एक परखनली मिलती है। इसके के आधार पर, वह पहले गाइस्ट कंपनी पहुंचती है और फिर ऑड्रे के केबिन में। केबिन में खुदकी तस्वीर देखकर हैरान रह जाती है। उसी वक़्त गाइस्ट कंपनी में एक पार्टी शुरू रहती है और पार्टी में कंपनी के मालिक लियोनार्डो गाइस्ट लोगों को संबोधित कर रहे होते है। लेकिन अचानक जोर की आवाज होने से उनका संबोधन रुक जाता है और लोगो में खलबली, भागदौड़ मच जाती थी। इस भागदौड़ के दौरान ऑड्रे और जैकी एक दुसरे को देखते है। जैसे ही वो दोनों, एक दूसरे से मिलते हैं कहानी फ्लैशबैक में चली जाती है।

हायडी (सीज़न १ की नायिका) एक रेस्तरां में वाल्टर से मिलती है, वॉल्टर उसे नहीं पहचान पाता और उसके बारे में उसे कुछ यादभी नहीं आता।साथ ही, डीओडी की एक महिला अधिकारी गाइस्ट कंपनी में फोन कर सुचित करती है की कंपनी के होमकमिंग योजना की डीओडी द्वारा आधिकारिक जाँच होनेवाली है। इस घटनाओ के साथ होमकमिंग सीजन १ का अंत किया गया था।

फ्लैशबैक में, वॉल्टरकी कहानी उसी रेस्तरां के बाहर से शुरू होती है। घर वापस लौटते हुये खयालो में खोये वॉल्टर की कार दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है।अस्पताल में जाँच के दौरान, वह डॉक्टर को बताता है की भुतकाल में उसके सिर की शल्य चिकित्सा हुयी है। लेकिन डॉक्टर को उसके सिर पर शल्य चिकित्सा का कोई भी निशान नहीं मिलता। इसी बात का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के लिए वॉल्टर सेवानिवृत्त सैनिक सहायक कार्यालय जाता है। वहा उसे बताया जाता है उसके शल्य चिकित्सा की कोई भी जानकारी कार्यालय में उपलब्ध नहीं है। कार्यालय उसे बताता है उसका उपचार तृतीय पक्ष के ठेकेदार गाइस्ट कंपनी के होमकमिंग केंद्र में हुआ था और उस उपचार का विवरण कार्यालय में उपलब्ध नहीं है। गाइस्ट कंपनी को मेल करने पर १२ हफ्ते बाद उपचार का विवरण मिलेगा। क्रोधित वॉल्टर कार्यालय में तोड़फोड़ करता है और हंगामा मचाता है, इसलिए पुलिस उसे गिरफ्तार करती है।अ‍ॅलेक्स, एक सामाजिक संगठन की प्रतिनिधि बनकर वॉल्टरकी जमानत कर उसे छुड़वाने वहा आती है।

गाइस्ट कंपनी के होमकमिंग योजना की पुछताछ और जाँच की जाएगी, ये बताने के लिए डीओडी कार्यालय से महिला अधिकारी ने गाइस्ट कंपनी में किया फोन रिसेप्शनिस्ट ऑड्रे उठाकर जानकारी लेती है। इस हाथ ए सुनहरे अवसर का उपयोग कर वह कॉलिन को जाल में फँसाती है। ऑड्रे, होमकमिंग और वहा होनेवाले पूरे कामो की जिम्मेदारी कॉलिन को स्वीकार करने के लिए मजबुर करती है। कॉलिनसे यह लिखवा लेती है, की कंपनीकी इसमें कोई भुमिका नहीं थी और वह खुद इसके लिए पुरी तरह जिम्मेदार है। ऐसा कर ऑड्रे कंपनी को होमकमिंग की होनेवाली जांच से बचाती है और कंपनी के मालिक लियोनार्डो गाइस्ट को सब सुचित करती है।

लियोनार्डो, इस बात से अनजान रहता है की कॉलिन और रॉनने मिलकर होमकमिंग योजना को गाइस्ट कंपनी द्वारा चलाया था। वह तुरंत कॉलिन और रॉन को कंपनी से निकाल देता है और ऑड्रे की पदोन्नति कर उसे रॉन की जगह देते है। लियोनार्डो को होमकमिंग कार्यक्रम के तहत सेवानिवृत्त युवा सैनिकों पर भोजन द्वारा किये गए औषधोपचार और प्रयोगों के बारे में पता चलता है।लियोनार्डो को पता चलता है की प्रयोग किये जानेवाली दवा गाइस्ट कंपनी के खेतों में उत्पादित एक विशेष बेरीज का अर्क है। लियोनार्डो दवा के बुरे प्रभावों का एहसास होता है, इसलिए वह बेरीज को नष्ट करने का और अर्क का उत्पादन रोकने का फैसला करते है।

लेकिन ऑड्रे जब पुछताछ के लिए डीओडी कार्यालय जाती है, उसे बुंडा वहा मिलती है, जो एक उच्चपदस्थ डीओडी अधिकारी है। बुंडा, गाइस्ट कंपनी के होमकमिंग कार्यक्रम से प्रभावित होती है और उसका समर्थन भी करती है। बुंडा होमकमिंग कार्यक्रम तहत किये जानेवाले दवा के प्रयोग को सकारात्मक रूप से लेती है। इसलिए बुंडा, गाइस्ट कंपनी को होमकमिंग संबंधित आरोप से दोषमुक्त कर कंपनी को निर्दोष करार देती है।बुंडा बेरीज को डीओडी की संपत्ति के रूप में जतन करना चाहती है और बेरीज के अर्क को विश्व स्तर पर बेचने की योजना बनाती है। इस लिए ऑड्रे को गाइस्ट कंपनी में एक बड़ी पार्टी आयोजित करने के लिएभी कहती है।

इस रोमांचक खेल में अ‍ॅलेक्स या जॅकी क्यों और कैसे प्रमुख भूमिका में हैं ? कॉलिन और रॉन को फसाकर कैसे ऑड्रे कंपनी में उनके पद पर विराजमान होती है ? रॉन की जगह लेने में रिसेप्शनिस्ट ऑड्रे की मदद कौन करता है? ऑड्रे और अ‍ॅलेक्स के बीच क्या संबंध है ? ऑड्रे के लिए अ‍ॅलेक्स क्या क्या करती है और किस स्तर तक जाती है? अ‍ॅलेक्स क्या व्यवसाय करती है ? वॉल्टर की गिरफ्तारी के बारे में अ‍ॅलेक्स को कैसे पता चलता है? अ‍ॅलेक्स उसे जमानत पर रिहा क्यों करवाती है? अ‍ॅलेक्स अपना अतीत, पहचान,यादें क्यों और कैसे खोती है ? जॅकी एकांत झील में तैरनेवाली नाव तक कैसे पहुंचती है ? कौन व्यक्ति है जो जॅकी द्वारा मदद के लिए पुकारने के बाद किनारे से भाग जाता है और क्यों भाग जाता है ? गाइस्ट कंपनी के परिसर में शुरू पार्टी में जॅकी कैसे और क्यों पहुँचती है? तृतीय पक्ष ठेकेदार गाइस्ट कंपनीसे होमकमिंग में हुए उपचार के बारे में वॉल्टर को क्या जानकारी मिलती है? बुंडा गाइस्ट कंपनी बचाने में ऑड्रे को कैसे और क्यों मदद करती है? बुंडा को बेरीज क्यों चाहिए होती है? लियोनार्डो बेरीज बर्बाद न करके, बचाने के लिए तैयार क्यों होता है ? बेरीजका अर्क डीओडी को बेचने के लिए लियोनार्डो को ऑड्रे कैसे राजी करती है? अंत में क्या लियोनार्डो बेरीज गलत हाथों में जाने से या उसका दुरुपयोग होने से बचा पाता हैं? इस कार्य में कौन उसकी मदद करता है ? क्या ऑड्रे और बुंडा को बेरीजका अर्क हथियानेसे लियोनार्डो रोक पाता है? क्या अ‍ॅलेक्स की पहचान और अतीत की यादे वापस आती है? बेरीज का क्या होता है ? इस खेल का अंत सकारात्मक होता है या नकारात्मक होता है? इन सभी सवालों के जवाब होमकमिंग सीजन २ के ७ भागों में परत-दरपरत खुलते जाते हैं।

शुरुवाती देढ भाग आपको अप्रासंगिक, असंबंध और खोया खोया सा लग सकता है। लेकिन जैसे जैसे कहानी आगे आगे बढ़ती जाती है, रोचक और रोमांचक होकर आपकी जिज्ञासा और रुची को जगाती है। धीरे-धीरे कहानी के तार पहले भाग के साथ जुडने लगते है। अगर रोमांचक-रहस्य-नाटकीय शैली पसंद हैं, तो यह वेब श्रृंखला अवश्य देखनी चाहिए। ऑड्रे, अ‍ॅलेक्स, लियोनार्डो और वॉल्टर के शानदार अभिनयने श्रृंखला को मनोरंजक, रोचक और रोमांचक बना दिया है।

Published by Chetan Nikam

Father of Cute, Sweet, Lovely Daughter who makes me to forgot all my worries, trouble and tension by single word "BABA". Engineer by profession

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started